दूल्हे का ऐसा डांस देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार
शादी में एक शख्स ऐसा जरूर होता है जो नागिन डांस के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन करता है। कुछ लोग जमीन पर लेटकर और कुछ मुंह में रुमाल दबाए ऐसा डांस करते हैं कि हर कोई बस देखता रह जाता है। दरअसल शादियां नागिन डांस के बिना अधूरी सी रहती है। बारात में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है जो नागिन डांस तो करता ही है और उनका वीडियो देखकर बाद में हंसी भी छूटती है। यूपी के शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी के मैरिज लॉन में रात करीब दस बजे बारात मैरिज लॉन पहुंची थी। बारात के शानदार स्वागत के बाद अगवानी में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया। इतने में किसी ने दूल्हे को भी डांस के लिए बुला लिया और उसने नागिन डांस शुरू किया उसका ऐसा रूप देखकर वधु पक्ष के लोग दंग रह गए।
दूल्हे के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने शराब पी रखी है। यह बात जैसे ही दुल्हन को पता चली उसने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के मुताबिक शराब पीने वाले शख्स के साथ वह शादी नहीं करना चाहती है। दुल्हन के इस फैसले से हडक़ंप मच गया क्योंकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे और शादी के पहले काफी लेन-देन भी हो चुका था। इसके बाद परिवार के लोगों ने दुल्हन को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह किसी शराबी के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती है। अंतिम में बारात को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
Similar Post
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...