मिर्जापुर: कार-ट्रक ट्रेलर की टक्कर में तीन महिला सहित चार लोगों की मौत

img

मिर्जापुर, रविवार, 26 नवम्बर 2023। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौकी के पास रविवार सुबह एक कार और टेलर ट्रक के टक्कर हो जाने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में मृतकों में मां और बेटा शामिल हैं। दुर्घटना में तीन गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी वाराणसी से शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोनभद्र की ओर लौट रहे थे। 

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले से सात लोग एक कार में सात लोग सवार होकर वाराणसी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह से वह सुबह लौट रहे थे कि रास्ते में वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर स्थित नारायणपुर कस्बे के पास ट्रेलर ट्रक और कार में टक्कर हो जिसमें सभी गम्भीर रूप घायल हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शकीला बानो (56) पत्नी सरफराज निवासी ब्रह्मनगर रावटसगंज हुस्न आरा (40)पत्नी दिलशाद निवासी ओबरा व उसका बेटा बख्तियार (12) तथा सोनभद्र नगर के उमरौरा निवासिनी सकील (35)पत्नी जमील की मौत हो गई। तीन अन्य का इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रेलर चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी मौके पर पहुंच गए हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement