त्रिपुरा: दो भारतीय एजेंट और 10 बंगलादेशी गिरफ्तार
अगरतला, रविवार, 26 नवम्बर 2023। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनआरएफ) के त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन से पिछले पांच दिनों में दो अलग-अलग छापेमारी में 10 अवैध बंगलादेशी नागरिकों और दो भारतीय बिचौलियों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, सामान्य रेलवे पुलिस (जीआरपी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों की एक संयुक्त टीम द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए नियमित जांच और अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं। इससे पहले, टीम ने 21 नवंबर को तीन बंगलादेशी पुरुष और एक भारतीय एजेंट को पकड़ा, जो उन्हें सीमा पार कराने और उनकी आगे की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में शामिल था।
अधिकारी ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से करीब सात अवैध बंगलादेशी प्रवासियों और एक अन्य भारतीय एजेंट को पकड़ा, जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए सभी लोगों से न्यायिक हिरासत में पूछताछ जारी है।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...