राजौरी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी ढेर
जम्मू, गुरुवार, 23 नवम्बर 2023। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी मारा गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह कालाकोटे के बजूमल गांव में अभियान तेज कर दिया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक कट्टर आतंकवादी मारा गया। उसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी क्वारी के रूप में की गयी है जो पाकिस्तानी नागरिक है। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी का धांगरी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है तथा वह पकिस्तान और अफगानिस्तान मोर्चे पर प्रशिक्षित था। वह पिछले एक साल से राजौरी-पुंछ में सक्रिय था और उसे क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे और दो अन्य घायल हुए हैं।
Similar Post
-
दिल्ली धमाके के मद्देनजर पूरे ओडिशा में सुरक्षा कड़ी की गई
भुवनेश्वर, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। दिल्ली में सोमवार को हुए बम ध ...
-
राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र को सर्वोच्च सम्मान मिला
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। महाराष्ट्र को 2024 के लिए छठे रा ...
-
दिल्ली विस्फोट: प्रियंक खरगे ने अमित शाह को ‘सबसे अक्षम गृह मंत्री’ बताया
बेंगलुरु, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरग ...
