डीएमआरसी प्रमुख ने लोगों से की दिल्ली मेट्रो में आपत्तिजनक हरकतें नहीं करने की अपील

img

नई दिल्ली, रविवार, 19 नवम्बर 2023। पिछले कुछ माह में कई ऐसे विवादास्पद वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जो दिल्ली मेट्रो के अंदर और मेट्रो परिसर में बनाए गए हैं, ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख विकास कुमार ने लोगों से ऐसी ‘आपत्तिजनक’ हरकतें नहीं करने की अपील की और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि दस्ते समय-समय पर ‘‘औचक निरीक्षण’’ करते हैं और डीएमआरसी इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ‘‘भरसक कोशिश’’ कर रहा है।

मेट्रो में यात्रा करने वाले कुछ लोग प्रसिद्धि पाने के लिए ट्रेन के अंदर या प्लेटफॉर्म में मशहूर गाने में डॉस करते हैं और कोई अन्य उनका वीडियो बनाता है। वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें युवा जोड़े ट्रेन में अंतरंग होते नजर आए। एक ऐसा भी वीडियो ‘एक्स’ पर सामने आया जिसमें एक युवा लड़की काफी छोटे कपड़े पहने दिखाई दी, जिसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा और व्यक्तिगत आजादी को लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ी। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को मेट्रो परिसर में हर जगह तैनात नहीं किया जा सकता, उन्होंने यात्रियों से ऐसी घटनाओं की जानकारी अधिकारियों को देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबसे पहले ऐसे लोगों (जो ऐसी हरकतें करते हैं) की काउंसलिंग करने की कोशिश करते हैं। हम उन लोगों से अपील करते हैं कि वे समाज की हित में ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने से बचें। एक व्यक्ति हर जगह मौजूद नहीं रह सकता। यह नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि अगर वे ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियां देखें तो ऐसे लोगों को पकड़ें और अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।’’ कुमार ने कहा, ‘‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाई है। कई ऐसी गतिविधियों के बारे में लोगों को पता नहीं होगा क्योंकि हमने इन्हें रोका है।’’ डीएमआरसी के मानदंडों और नियमों के तहत मेट्रो ट्रेन और स्टेशन पर अनधिकृत वीडियो बनाना प्रतिबंधित है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने का चलन जारी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement