बिरदी ने कश्मीर आईजीपी का पदभार संभाला

श्रीनगर, गुरुवार, 09 नवम्बर 2023। वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विधि कुमार बिरदी ने गुरुवार को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक(आईजीपी) का पदभार संभाल लिया। बिरदी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार का स्थान ग्रहण किया है। श्री कुमार दिसंबर 2019 से इस पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री बिरदी जम्मू-कश्मीर में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर रेंज सहित प्रमुख पदों पर रहे हैं। जब केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था तब वह मध्य कश्मीर के डीआईजी थे। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है। बिरदी हाल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे। जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर उन्हें समय से पहले जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया गया था।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...