तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री वेलु के ठिकानों पर आयकर का छापा

img

चेन्नई, शुक्रवार, 03 नवम्बर 2023। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कथित कर चोरी की शिकायतों पर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) एवं सत्तारूढ़ द्रमुक के कद्दावर नेता ई.वी. वेलु के परिसरों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने कहा कि चेन्नई सहित मंत्री वेलु के आवास और कार्यालय परिसर से संबंधित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी है। विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा है कि चेन्नई और मंत्री के पैतृक तिरुवन्नामलाई जिले में 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है, जिसमें उनके द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं।

लोक निर्माण विभाग मंत्री वेलु के परिसरों पर छापेमारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों की तैनाती के साथ की जा रही है। मंत्री के परिसर पर छापेमारी के बारे में पता चलने पर बड़ी संख्या में द्रमुक कैडर और उनके समर्थक उनके आवास के सामने एकत्र हुए और आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा करते हुए नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों ने कहा कि मंत्री से संबंधित 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है। रिपोर्ट में भी बताया गया है कि उन ठेकेदारों के परिसरों पर भी छापे मारे गए, जिन्हें लोक निर्माण विभाग के ठेके दिए गए थे। इससे संबंधित घटनाक्रम में कथित कर चोरी के मद्देनजर राज्य भर में प्रमुख रियल एस्टेट फर्मों में भी तलाशी ली जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी कासाग्रैंड, अप्पासामी रियल एस्टेट और राज्य भर में टीवीएच होम्स सहित अन्य आवासीय डेवलपर्स के परिसरों पर की जा रही है। रिपोर्टों में बताया गया है कि कोयंबटूर, करूर, विल्लुपुरम, चेन्नई, तिरुवन्नामलाई और अन्य स्थानों सहित राज्य भर के विभिन्न जिलों में लगभग 80 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement