चुडैल से कम नहीं इनके नाखून

हर लडकी को नाखून बढाने और उन पर अलग-अलग नेल आर्ट बनाने का शौक रहता है। नेल आर्ट से आजकल लडकियां अपने नाखूनों सुंदर बना रही है। हाथों की खूबसूरती बढाने में नाखूनों का अहम रोल माना जाता है। इनदिनों पार्लर में महंगे-महंगे नेल आर्ट किए जा रहे है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चुड़ैल जैसे नाखून वाली लडक़ी जबरदस्त वायरल हो रही है। वायरल फोटो में इसके नाखून बहुत ज्यादा बड़े है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस लडक़ी ने 3 साल से अपने नाखून नहीं काटे है। इस लडक़ी का नाम साइमन क्रिस्टीना टेलर है।
साइमन क्रिस्टीना के बढे हुए नाखून को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी हॉरर फिल्म की घोस्ट हो। सोशल मीडिया पर इनके नाखूनों के ही चर्चे हो रहे है। साइमन क्रिस्टीना लगातार इंस्टाग्राम पर इनके नेल्स की तस्वीरें अपलोड कर रही है। साइमन क्रिस्टीना लगातार इंस्टाग्राम पर इनके नेल्स की तस्वीरें अपलोड कर रही है। इन्हें देखकर लोग कई प्रकार की टिप्पणी कर रहे है। इन नाखूनों की तुलना कोई चुडैल से कर रहा है तो कोई खूबसूरत बना रहे है। आपको बता दें कि साइमन क्रिस्टीना के इंस्ट्राग्राम पर करीब 12 हजार फॉलोवर्स हैं जो इन्हे फॉलो कर चुके है। इसी पर ये अपने नए नए नेल आर्ट को पोस्ट करती रहती हैं और सभी को हैरान करती रहती हैं।


Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...