सिब्बल का भाजपा पर कटाक्ष: आप राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे ?
नई दिल्ली, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के शासन में भगवान राम का एक भी गुण दिखाई नहीं देता। सिब्बल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि अयोध्या में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा, ''भगवान श्री राम बस आने ही वाले हैं।’’ प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि अगली रामनवमी के दौरान मंदिर में प्रार्थना से पूरी दुनिया में खुशियां फैलेंगी। सिब्बल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा से कहना है कि आप राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे? आप भगवान राम के गुणों को क्यों नहीं अपनाते।’’ सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' बनाया है।
Similar Post
-
केरल मंदिर आग दुर्घटना: गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत
कासरगोड (केरल), रविवार, 03 नवंबर 2024। केरल के कासरगोड जिले में 28 ...
-
शोरानूर दुर्घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने ठेकेदार की सेवाएं समाप्त कीं
पलक्कड़, रविवार, 03 नवंबर 2024। दक्षिण रेलवे ने शनिवार को शोरान ...
-
मेजर मिनरल ब्लॉक्स की सफल नीलामी में राजस्थान ने समूचे देश में फहराया परचम
- 86 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ राजस्थान देश मेें सबसे आ ...