बच्चियों को बचाने के बारे में सोचें शिवराज : दिग्विजय

भोपाल, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य में बच्चियों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है और वे इस बारे में सोचें। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, 'शिवराज जी कन्या पूजन के नाम पर अपहरण कहाँ हो रहा है? आप देख रहे हैं कि नहीं ? इसी भोपाल में आपकी नाक के नीचे। मुझे टार्गेट करने से समय बचा हो तो ज़रा बच्चियों को भी बचा लीजिए।
बेटियों की सुरक्षा भी फ़िलहाल आपकी ही ज़िम्मेदारी है।' इसके पहले सिंह ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री चौहान के नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन को लेकर भी बयान दिया था। इसके बाद चौहान ने कल विभिन्न स्थानों पर अपने बयान में कहा कि बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है, लेकिन इसको लेकर भी ''नाटक नौटंकी'' की बात की जा रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सनातन और शिवराज का विरोध करते हुए कोई नेता इतने निचले स्तर पर पहुंच जाएगा कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी है। इसके बाद आज सुबह सिंह ने इस मामले को लेकर फिर चौहान से सवाल किया है।
दरअसल राजधानी भोपाल में दो दिन पहले कन्या पूजन के बहाने एक गिरोह ने दो मासूम बच्चियों को अगवा कर लिया था। इस बीच पुलिस ने कोलार क्षेत्र में एक किराए के मकान दबिश दी, जिसमें अपह्त बच्चियां मिली, जिन्हें पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया और मौके से एक नाबालिग लड़की सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए परिवार के पास से दो और बच्चियां मिली हैं, इनमें एक तीन माह की है तथा एक ढाई वर्ष की है। पूछताछ में आरोपियों ने इन बच्चियों को अपनी बच्चियां बताया, लेकिन पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुयी है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...