भारत को युद्ध पर अपने स्टैंड पर रहना चाहिए मजबूत: मायावती

लखनऊ, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। अब गाजा में चल रहे युद्ध पर देश को अपने इसी स्टैंड पर मजबूती से रहना चाहिए । सुश्री मायावती ने आज किये ट्वीट में कहा ''यूक्रेन युद्ध को लेकर जब मोदीजी ने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है तो पश्चिमी नेताओं ने उनकी खूब प्रशंसा की । अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने स्टैंड पर मजबूती से खड़ा रहने की जरूरत है, जो सबको अनुभव हो।
उन्होंने कहा ''युद्ध दुनिया में कहीं भी हो, आज के ग्लाेबल वर्ल्ड में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी हैं। यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और पूरी दुनिया इससे प्रभावित है। इसलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा यह अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं। बसपा प्रमुख ने कहा ''भारत अपनी आजादी से ही विश्व में शांति, सौहार्द और स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लवाद आदि के विरूद्ध अतिसक्रिय रहा है। जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है। दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए।


Similar Post
-
महाराष्ट्र: विधानमंडल के विपक्षी सदस्यों का शिवसेना विधायक के खिलाफ कमर पर तौलिया लपेटकर प्रदर्शन
मुंबई, बुधवार, 16 जुलाई 2025। विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आ ...
-
केंद्र सरकार ने एनएमसी के 24 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया
नई दिल्ली, बुधवार, 16 जुलाई 2025। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय न ...