कोलकाता में दिव्यांगों और बुजुर्ग लोगों के लिए सबसे सुलभ दुर्गा पंडाल को मिलेगा पुरस्कार

img

कोलकाता, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों को अपने पंडालों को दिव्यांगों और बुजुर्ग लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए कई संगठनों ने मिलकर एक पुरस्कार शुरू करने की पहल की। यह पुरस्कार शहर में सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों के प्रमुख संगठन फोरम फॉर दुर्गोत्सव, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ओल्ड सिटी और एनजीओ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल्स समेत अन्य संगठनों द्वारा स्थापित किया गया है।

फॉरम फॉर दुर्गोत्सव कमेटी के संयुक्त सचिव पार्थ घोष ने बताया कि दिव्यांगों और बुजुर्ग लोगों के लिए सबसे सुलभ पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा। हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी के संयुक्त सचिव सयान देव चटर्जी ने कहा, ‘अधिकतर पुरस्कार सजावट, कलाकृति और अन्य दृश्य तत्वों के लिए दिए जाते हैं लेकिन अब मानदंड बदल रहे हैं। हम सराहना करते हैं कि यह पुरस्कार शारीरिक रूप से दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करेगा।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement