बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

img

कोलकाता, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023। पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य सरकार के स्वामित्व वाले स्कूलों में शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं की जांच कर रही एक अन्य एजेंसी के साथ मिलकर एक और आरोपी पार्था सेन को स्कूल सेवा आयोग के ओएमआर सीट में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक संबंधित मामले में पार्था 12 से अधिक आरोपियों में से एक है। जिसे एस एन बसु एंड कम्पनी ने नौकरी के आवेदकों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और उनकी ओएमआर शीट तैयार करने का काम दिया गया था। उस पर उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ किये जाने का आरोप है।

सीबीआई ने पार्था को जांच में उनके कथित असहयोग के लिए घंटों की पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अलीपुर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे आगे की जांच के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच में पाया गया कि योग्य उम्मीदवार को छोड़कर अयोग्य उम्मीदवारों को नकदी के बदले नौकरी दी गयी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की थी और 752 अयोग्य उम्मीदवारों की सूची बनाई थी, जिसमें से 300 उम्मीदवारों को 2017 में नौकरी मिल गई थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement