हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट

img

शिमला, सोमवार, 16 अक्टूबर 2023। हिमाचल प्रदेश में बारिश और राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं और बुधवार से यह दौर थमने की संभावना है।

सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा और शिमला में हाटू पीक और चांशल में बर्फबारी हुई। राज्य की राजधानी में बादल छाए रहे और शहर के साथ-साथ सोलन में भी बारिश हुई। डलहौजी में छह सेमी बारिश हुई जबकि शिमला, सोलन, मशोबरा, नारकंडा, पालमपुर और पोंटा साहिब में एक से चार मिलीमीटर बारिश हुई।जनजातीय लाहौल और स्पिति जिले के केलांग में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि ऊपरी इलाके और पर्वतीय दर्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement