वायुसेना ने सिक्किम में आपदा राहत अभियान किया शुरू, अब तक 9 जवानों सहित 33 शव बरामद

img

कोलकाता, सोमवार, 09 अक्टूबर 2023। वायुसेना ने सिक्किम में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ से मची तबाही के बाद मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभियान शुरू किया है। एक रक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिक्किम में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अचानक आई बाढ़ के कारण जमा गाद और मलबे से अब तक सेना के नौ जवानों सहित तैंतीस शव बरामद किए गए हैं, जबकि 105 से अधिक लोगों की तलाश जारी है जो अब भी लापता हैं। उत्तरी पश्चिम बंगाल से सटे जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने कहा है कि नदी से 40 शव निकाले गए हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सिक्किम और पश्चिम बंगाल द्वारा बताए गए आंकड़ों में कुछ दोहराव हो सकता है, हालांकि दोनों राज्य अपने-अपने बचाव प्रयासों के बारे में एक-दूसरे को सूचित कर रहे हैं।

रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘वायुसेना दिवस पर वायुसेना ने सिक्किम के बाढ़ पीड़ितों के लिए वायु सेना स्टेशन बागडोगरा से मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान शुरू किया।’’ उन्होंने कहा कि वायु सेना ने रविवार से चिनूक और एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्टरों द्वारा गरुड़ कमांडो, संचार उपकरण, ईंधन, दवाएं, खोज और बचाव उपकरणों को राज्य में पहुंचाना शुरू कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों का समन्वय कर रही है। उन्होंने कहा कि वायुसेना अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसने इस छोटे से हिमालयी राज्य को तबाह कर दिया है। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘मौसम की स्थिति में सुधार होते ही फंसे हुए पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा गया है।

’’ मौसम विभाग ने सोमवार को अगले पांच दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इस बीच पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने अब तक तीस्ता नदी से 40 शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 10 शवों की पहचान की जा चुकी है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement