दुनिया का अनोखा इंसान, जीभ से कर सकता है ऐसा

img

इस दुनिया में हर इंसान में एक खूबी जरूर होती है। ये अलग बात है कि लोग अपने खूबी को लोगों को सामने जाहिर नहीं करते है। लेकिन जो लोगों में हुनर होता है अगर वो इंसान उसे दुनिया के सामने दिखा दे तो एक ही दिन में छा जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बस ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये नेपाल के बस ड्राइवर अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है। दरअसल, नेपाल की राजधानी काठमांडू से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर मोरांग जिले का निवासी योग्य बहादुर कटुवाल अपनी जीभ से माथा तक छू लेता है। जहां जीभ से नाक छू पाना भी संभव नहीं होता है वहीं ये बस ड्राइवर अपनी जीभ से माथा तक छू लेता है।

ये अपने मुंह से अजीबोगरीब चेहरा बना लेता है। अपने मुंह और और नाक को अजीबोगरीब ढंग से मोडक़र हैरान कर देता है। उसे देखकर कतई यकीन नहीं होता है कि ऐसा कोई व्यक्ति कर सकता है।बताया जा रहा है कि यह दुनिया का शायद पहला ऐसा शख्स है जो अपने जीभ को माथे से छू सकता है। योग्य बहादुर की इच्छा है कि अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हो। 35 साल का योग्य बहादुर कटुवाल पेशे से बस ड्राइवर है और नेपाल के उरलाबारी इलाके में रहता है। योग्य का दावा है कि उसकी जीभ दुनिया में सबसे लंबी है और वो उसकी नाक से होते हुए माथे और आईब्रो तक को भी छू सकती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement