मणिपुर के पूर्व मुख्य सचिव जे. सुरेश बाबू बने राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति

img

इटानगर, गुरुवार, 21 सितम्बर 2023। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मणिपुर के पूर्व मुख्य सचिव जे. सुरेश बाबू को यहां राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) का कुलपति नियुक्त किया। आरजीयू, अरुणाचल प्रदेश का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बाबू को तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, गुंटूर चिकित्सा कॉलेज से एमबीबीएस और पीजीआई-चंडीगढ़ से एमएस करने वाले बाबू भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में 34 वर्षों की सेवा के बाद मणिपुर के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे। विज्ञप्ति में बताया गया बाबू के पास शहरी विकास, तंबाकू प्रबंधन, जिला प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र, वित्त और कोविड प्रबंधन जैसे विविध क्षेत्रों का अनुभव है। बाबू के पास मणिपुर और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उल्लेखनीय जनसेवाओं को क्रियान्वित करने का अनुभव है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, बाबू, मणिपुर के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, आयुक्त, सचिव, मणिपुर में विभिन्न निदेशालयों के निदेशक, जिलाधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि नए कुलपति का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एन.टी. रिकाम ने नियुक्ति के लिए मंत्रालय की सराहना की क्योंकि 2018 से विश्वविद्यालय का संचालन बिना कुलपति के ही किया जा रहा था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement