व्यक्ति खाता था लोहा, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने निकाली कीलें

राजस्थान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर मरीज के पेट में ऐसी चीजें निकाली जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। राजस्थान के बूंदी में एक व्यक्ति के पेट से 116 लोहे की कील, एक लंबा तार और लोहे की गोली निकाली गई। डॉक्टर के अनुसार ऑपरेशन सफल रहा। मरीज थोड़ा मानसिक रूप से विकलांग है। वह बता नहीं पा रहा है कि उसके पेट में लोहे की कीलें कैसे आईं।
ये ऑपरेशन सोमवार 13 मई को हुआ। मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर को बताया कि उसे लोहा खाने की आदत थी, इसलिए वो लोहे के सामान को निगल गया। खबरों के अनुसार, मरीज 20 साल पहले बागवानी करता था। जब वह मानसिक रूप से बीमार हो गया तो उसने काम छोड़ दिया। एक दिन जब युवक के पेट में तेज दर्द होने लगा तो परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जब मरीज का सिटी स्कैन कराया तो उसके पेट में कीलें साफ दिखाई दे रही थीं। इन कीलों की लंबाई 6.5 इंच थी। जिसके बाद डॉक्टर ने मरीज की तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी। लगभग डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद सभी कीलों, छर्रों और लंबे तार को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टर की निगरानी में उसकी देखभाल जारी है।


Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...