जितना जल्द चुनाव हो, उतना अच्छा है, हमलोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं : नीतीश

पटना, सोमवार, 18 सितम्बर 2023। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि देश में जितना जल्द चुनाव हो, उतना अच्छा है। हमलोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं। बिहार दौरे के क्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि बिहार में जल्द चुनाव हो सकते हैं। पत्रकारों ने सोमवार को जब इस बयान के संबंध नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, तो जल्दी कराएं, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है। हमलोग तो हर समय तैयार हैं। भारत सरकार को अधिकार है। पार्लियामेंट का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं। संसद में चुनाव आयोग को लेकर लाए जाने वाले संभावित बिल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी बात सामने आएगी उस पर सभी पार्टी के लोग अपनी बात रखेंगे, अभी सब कुछ सामने आने दीजिए, उसके बाद सभी बात रखेंगे।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय की 76वीं सालगिरह पर वायुसेना ने किया एयरशो
जम्मू, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023। जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय ...
-
हाईकोर्ट ने कौशल विकास मामले में चंद्रबाबू नायडू की याचिका की खारिज
हैदराबाद, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023। पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद् ...
-
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अभिषेक बनर्जी को राहत दी
- ईडी को कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश
कोलका ...