गजब का कलाकार, पत्तियों में बनाता है ऐसी तस्वीरें

img

एक कहावत है कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो अंधेरे में भी मंजिल मिल ही जाती है। हाल ही में एक कलाकर ने कुछ ऐसा ही किया। यूं तो हम सोचते है कि बेकार चीजें कोई काम नहीं आती है लेकिन देखा जाए तो बेकार चीजों में अनमोल तोहफे छिपे होते है जिन्हें समझने वाले ही समझ सकते है। कई बार बेकार चीज में लोग ऐसी चीजें हासिल कर लेते है जिनके बाद देखने वाले भी हैरान रह जाते है। हाल ही में एक कलाकार कर्नाट नुरताजिन ने सूखी पत्तियों के साथ ऐसा किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

बता दे, कर्नाट नुरताजिन पेपर और लीफ कटिंग आर्टिस्ट हैं। इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। ये सूखी पत्तियों पर कटाई करके ऐसी ऐसी कलाकृतियां बनाते हैं कि आप बस देखते ही रह जाएं। मतलब, कोई सोच भी नहीं सकता कि पेड़ से गिरी सूखी पत्तियों पर भला क्या कलाकारी होगी मगर यही तो एक कलाकार और आम आदमी में फर्क है। कलाकार अपनी कला दिखाने के मौके किसी भी चीज में तलाश कर लेता है। आप देखिए इनकी कुछ खूबसूरत कलाकृतियां, जो इनके इन्स्ताग्राम अकाउंट से ली हैं। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement