इसे कहते हैं पॉवर मैन, नहीं पड़ता 440 करंट का असर

आपने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना ‘लगे 440 वोल्ट छूने से तेरे...’ सुना ही होगा। भले ही सलमान ने अनुष्का के लिए यह गाना गाया हो लेकिन यह गाना इस इंसान पर बिल्कुल फिट बैठता है, अब आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए आगे हम आपको इसकी पूरी कहानी बताते हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रहने वाले एक ऐसे साधारण इंसान हैं जिसे लोग इलेक्ट्रिक मैन कहते हैं। क्योंकि ये शख्स नंगे पैर, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के साथ बिजली के नंगे तार जोड़ देता है। इतना ही नहीं ये शख्स चलते हुए हिटर के एलिमेंट को भी जोड़ देता है। इसे ना तो बिजली का झटका लगता है और ना ही इस पर 440 वोल्ट की लाइट का कोई असर होता है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय नरेश कुमार अपने हैरत अंगेज कारनामे की वजह से चर्चाओं में है। नरेश कुमार की मानें तो कुछ साल पहले जब वो मेरठ के चीलघर पर तैनात था तो 11 हजार की लाइन से मौत हुई एक युवक की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए आई थी। नरेश, डॉक्टर के साथ लाश की चीरफाड़ कर रहा था तभी उसे जोर का झटका लगा और नरेश डेडबॉडी से दूर जा गिरा। तभी से नरेश के जीवन में एक नया मोड़ आ गया। उस घटना के बाद नरेश के ऊपर जैसे लाइट (बिजली) मेहरबान हो गई। नरेश चलती बिजली पर 440 वॉल्ट के करंट पर बिजली के तारो को नंगे पैर जोड़ देता है।


Similar Post
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
-
महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 64 स ...