सदियों पुराना है यह रहस्यमयी कुंआ, किसी के पास नहीं है कोई जवाब!

इस दुनिया में बहुत सी रहस्यमयी चीजें है जिसके राज से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। आज आपको एक ऐसे ही रहस्यमी कुंआ के बारे में बताने जा रहे है। यह कुंआ पुर्तगाल के पास सिंटारा में है। इसके राज के बारे में आज तक पता नहीं चल पाया है। इस कुंए से एक खास तरह की रोशनी निकलती है। इस रोशनी के स्त्रोत को आज तक कोई नहीं जान पाया है। इस कुंए में रोशनी कहां से आ रही है इसका रहस्य आज भी जैसा का तैसा ही बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कुंआ हजारों साल पुराना है और इसे विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है। यहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस कुएं में सिक्का डाल कर दुआं मांगने से सारी दुआ पूरी हो जाती है। देखने में लगता है कि इस कुंए को बहुत भव्य तरीके से तैयार किया गया है। इस कुंए में गैलेरी बनी हुई है। इसके अंदर झांकने से 9 नंबर की आकृति दिखाई देती है। ऐसा माना जाता है कि 9 वां स्तर स्वर्ग का होता है। कुंए के अंदर कई सुरंगे है जहां से रोशनी आती है। ऐसा लगता है कि जैसे एलईडी लाइट लगी हो। यह कुंआ सिंटारा के इतिहास की कहानी कहता है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे इस कुंए को पानी संग्रहण के लिए नहीं बल्कि किसी और उद्देश्य के लिए बनाया गया था।


Similar Post
-
व्यक्ति खाता था लोहा, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने निकाली कीलें
राजस्थान में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर मरीज के पेट में ...
-
गजब का कलाकार, पत्तियों में बनाता है ऐसी तस्वीरें
एक कहावत है कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो अंधेरे में भी मंजिल मिल ही ...
-
जोंकों से घंटो शरीर का खून चुसवाती है महिला, जाने क्यों!
आपने वजन कम करने के कई तरीकों के बारे में सुना होगा। कोई व्यायाम कर अ ...