गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा से तमिलनाडु के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

img

भुज, बुधवार, 30 अगस्त 2023। गुजरात के कच्छ जिले में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए तमिलनाडु निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को मंगलवार शाम पकड़ा गया और उसके बैग से हाथ से बनाया गया सीमा क्षेत्र का नक्शा, एक पासपोर्ट, कुछ औजार और एक अंतरराष्ट्रीय एटीएम कार्ड मिला है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के थेनी जिले के निवासी दिनेश लक्ष्मणन थेवर के रूप में हुई है। कच्छ-पूर्वी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित व्यक्ति के इस क्षेत्र में आने के मकसद का पता लगाया जा रहा है। बयान में कहा गया कि राज्य पुलिस की खुफिया शाखा ने मंगलवार शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कुडा चौकी और रापर तालुका के लोद्रानी गांव को जोड़ने वाली सड़क से संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

पुलिस अधीक्षक (कच्छ पूर्वी) सागर बागमार ने कहा, ‘‘कल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूमते हुए पाए जाने पर तमिलनाडु के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कच्छ क्यों आया था। अब उससे स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं।’’ बयान में कहा गया कि राज्य खुफिया ब्यूरो की एक टीम ने सीमा क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान थेवर को तब पकड़ा जब वह लोद्रानी गांव की ओर जा रहा था। इसमें कहा गया कि यहां आने के बारे में पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद उसे बालेसर थाने ले जाया गया।

इसमें कहा गया कि स्थानीय पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें कई तरह की चीजें मिलीं जिनमें सीमावर्ती कच्छ क्षेत्र और पाकिस्तान के नागरपारकर और इस्लामकोट जैसे निकटवर्ती गांवों को दर्शाने वाला हाथ से बना एक नक्शा, एक पेचकस, पाना, कैंची, एक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और एक अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड शामिल है। बयान के अनुसार, पुलिस को बैग में कुछ खाद्य पदार्थ, मुंबई से सुरेंद्रनगर की यात्रा का एक ट्रेन टिकट और दस हजार रुपये भी मिले हैं। स्थानीय पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण उसे पूछताछ के लिए दूसरे स्थान पर ले जाया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement