उत्तर प्रदेश से राज्य सभा की रिक्त एक सीट के लिए 15 सितम्बर को होगा उप चुनाव

नई दिल्ली, मंगलवार, 22 अगस्त 2023। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्य श्री हरद्वार दुबे के निधन के कारण रिक्त हुई एक सीट के लिए उप चुनाव 15 सितम्बर को कराने की मंगलवार को घोषणा की। आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस उप चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अगस्त को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र पांच सितम्बर तक भरे जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच छह सितम्बर को की जाएगी और नामांकन आठ सितम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे। आयोग ने कहा है कि आवश्यक होने पर मतदान शुक्रवार 15 सितम्बर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इस उप चुनाव की प्रक्रिया 19 सितम्बर तक संपन्न करा दी जाएगी। राज्य सभा की यह सीट श्री दुबे के आकस्मिक निधन के कारण 26 जून 2023 से रिक्त है, श्री दुबे का कार्यकाल 25 नवंबर 2026 तक था।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...