जम्मू-कश्मीर प्रशासन चुनिंदा तरीके से कश्मीरी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा: महबूबा
श्रीनगर, रविवार, 20 अगस्त 2023। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन कश्मीरी कर्मचारियों को "आतंकवादी समर्थक" करार देकर चुनिंदा तरीके से सेवा से बर्खास्त कर रहा है। महबूबा की यह प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा "राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा" होने के आरोप में अपने मुख्य प्रबंधक सज्जाद अहमद बजाज को बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीरी कर्मचारियों को आतंकवादी समर्थक और आईएसआई समर्थक बताकर चुनिंदा तरीके से बर्खास्त करना सामान्य हो गया है।’’ उन्होंने कहा, "जब सरकार ‘जज’ और ‘ज्यूरी’ की भूमिका निभा रही होती है तो आरोपी को अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका नहीं दिया जाता।" बैंक के प्रबंध निदेशक ने शनिवार को एक आदेश में कहा, "विश्वसनीय एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट में शामिल मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद पता चला कि आंतरिक संचार और विपणन विभाग में तैनात सज्जाद अहमद बज़ाज़ की गतिविधियां ऐसी हैं कि ओएसएम (अधिकारी सेवा नियमावली) में नियम/प्रावधान 12.29 के तहत उसे सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है।"
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
