पंजाब विश्वविद्यालय को मिला एप्लसप्लस ग्रेड, देश अग्रणी संस्थाओं में शुमार

चंडीगढ़, रविवार, 13 अगस्त 2023। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) को एप्लसप्लस ग्रेड से नवाजा है इसी के साथ यह संस्थान देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। पीयू के इतिहास में पहली बार यह गौरवमयी मौका है जब उसे यह ग्रेड हासिल हुआ है। वह भी जब कोई महिला पहली बार बतौर कुलपति इसका नेतृत्च कर रही है। पीयू को वर्ष 2023 की नैक ग्रेडिंग में कुल चार में 3.68 अंक प्राप्त हुये हैं।
पीयू को शनिवार देर शाम नैक के घोषित परिणामों में यह जानकारी मिली जिससे समूचे विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। पीयू को इससे पहले सात वर्ष पूर्व नैक में ए ग्रेड मिला था। उस समय इसे चार में से 3.35 अंक मिले थे। विश्वविद्यालय की कुलपति रेनू विग ने इन अहम क्षणों में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह नैक का उन्हें यह सम्मान प्रदान करने आभार व्यक्त करती हूँ।
उन्होंने कहा कि यह ग्रेडिंग हासिल करने के लिये पीयू ने एक टीम के तौर कड़ी मेहनत की है। इसके लिये वह सभी विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों का आभार व्यक्त करती हैं जो इसके लिए गत छह माह से मेहनत कर रहा था। उन्होंने कहा कि पीयू ने गत कुछ समय से विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं के अलावा अनेक ढांचागत सुधार किये हैं। इसे शोध और संस्थान में अपनाई जाने वाली बेहतरीन प्रथाओं के साथ छात्रों को कराई जाने वाली विशेष गतिविधियों के लिए भी बेहतरीन अंक मिले हैं।
नैक ग्रेडेशन के कुल चार अंकों में पीयू को करिकुलर ऑस्पेक्ट्स में 3.87, टीचिंग-लर्निंग एंड इवेन्लूएशन- 3.40, रिसर्च, इनोवेशन एंड एक्सटेंशन-3.73, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज-3.60, स्टूडेंट स्पोर्ट एंड प्रोगेशन-3.74, गर्वनेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट-3.57 और इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रेक्टीसिस में 4.00 अंक मिले।


Similar Post
-
‘बेपरवाह सरकार’ को मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत हटाना चाहिए : कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ...
-
कावेरी जल विवाद: कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका करेगी दायर
बेंगलुरु, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। कर्नाटक सरकार शनिवार को कावे ...
-
कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से रेप के कारण कलंकित हुआ राज्य का नाम
इंदौर, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन ...