राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर इंडिया के नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

नई दिल्ली, सोमवार, 07 अगस्त 2023। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोमवार को संसद भवन पहुंचने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। गांधी सोमवार को दोपहर 12 बजे से कुछ पहले संसद भवन पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद इंडियन नेशनल डेवलपमेेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के नेता अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, राम गोपाल यादव, संजय राउत, तिरुचि शिवा, प्रमोद तिवारी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। ये नेता राहुल गांधी जिंदाबाद और इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को लड्डू भी खिलाये। गांधी के साथ ही उनकी मां एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थी।
गांधी अपने वाहन से वहां उतरने के बाद संसद भवन परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गये और उनको नमन किया। गांधी की मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी करने के कारण सूरत की एक अदालत में दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद श्री गांधी की सोमवार को लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी गयी।


Similar Post
-
मुक्केबाजी में लवलीना को रजत, प्रवीण को कांस्य मिला
हांगझोउ, बुधवार, 04 अक्टूबर 2023। भारत की लवलीना बोरगोहेन को बु ...
-
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़, शैक्षणिक संस्थान बंद
तिरुवनंतपुरम, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। केरल के कई हिस्सों में ...
-
दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के जोरदार झटके
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्र ...