ED ने तमिलनाडु के मंत्री बालाजी के खिलाफ धन शोधन मामले में फिर से छापे मारे
चेन्नई, गुरुवार, 03 अगस्त 2023। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और अन्य लोगों के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को नये सिरे से तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कुछ संस्थाओं से जुड़े परिसरों और कथित बेनामीदारों (जिनके नाम पर बेनामी संपत्ति है)के खिलाफ कोयंबटूर और करूर इलाके में छापे मारे जा रहे हैं। तमिलनाडु परिवहन विभाग में कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले को लेकर ईडी ने बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद भी बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री हैं, हालांकि उनके पास कोई विभाग नहीं है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ईडी को हिरासत में पूछताछ करने के उसके अधिकार का प्रयोग करने से रोक रहे हैं।
न्यायालय ने द्रमुक नेता और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया था। मंत्री और उनकी पत्नी ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...