ED ने तमिलनाडु के मंत्री बालाजी के खिलाफ धन शोधन मामले में फिर से छापे मारे

चेन्नई, गुरुवार, 03 अगस्त 2023। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और अन्य लोगों के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को नये सिरे से तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कुछ संस्थाओं से जुड़े परिसरों और कथित बेनामीदारों (जिनके नाम पर बेनामी संपत्ति है)के खिलाफ कोयंबटूर और करूर इलाके में छापे मारे जा रहे हैं। तमिलनाडु परिवहन विभाग में कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले को लेकर ईडी ने बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद भी बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री हैं, हालांकि उनके पास कोई विभाग नहीं है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ईडी को हिरासत में पूछताछ करने के उसके अधिकार का प्रयोग करने से रोक रहे हैं।
न्यायालय ने द्रमुक नेता और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया था। मंत्री और उनकी पत्नी ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी।


Similar Post
-
किसान नेता बलदेव सिरसा को दिल से जुड़ी समस्या के बाद अस्पताल ले जाया गया
चंडीगढ़, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह स ...
-
एयरो इंडिया 2025 में आम लोगों के इस्तेमाल योग्य सैन्य उपकरणों ने मचाई धूम
बेंगलुरु, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए आमतौ ...
-
धनखड़ शुक्रवार को मध्यप्रदेश की यात्रा पर
नई दिल्ली, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक ...