लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा प्रश्नकाल
नई दिल्ली, सोमवार, 31 जुलाई 2023। लोकसभा में मानसून सत्र के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में आज भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चला और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। बिरला ने सुबह 11.00 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया विपक्षी सदस्य मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। हंगामे के बीच श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया। इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों के पूरक प्रश्नों का भी संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया लेकिन हंगामा जारी रहा जिसके कारण सवालों के जवाब सुनाई नहीं दे रही थे। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल रोककर हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन सदस्यों की नारेबाजी जारी रही और हंगामा चलता रहा तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...