कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 2.4 तीव्रता का भूकंप, कोई क्षति नहीं

बेंगलुरु, मंगलवार, 25 जुलाई 2023। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने यह जानकारी दी। केएसएनडीएमसी ने एक बयान जारी कर बताया कि भूकंप सुबह 9.55 बजे आया और इसका केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। बयान में कहा गया है कि भूकंप के भूकंपीय तीव्रता मानचित्र के अनुसार इसकी तीव्रता बेहद कम थी और संभावना है कि इसके झटके केंद्र के 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए होंगे। केएसएनडीएमसी के बयान के मुताबिक, इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।
हालांकि, स्थानीय स्तर पर कंपन महसूस किया जा सकता है। बयान में कहा गया है, भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र-3 में आता है और टेक्टॉनिक मानचित्र के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी संरचनात्मक असंतुलन मौजूद नहीं है। इस भूकंप से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।


Similar Post
-
किसान नेता बलदेव सिरसा को दिल से जुड़ी समस्या के बाद अस्पताल ले जाया गया
चंडीगढ़, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह स ...
-
एयरो इंडिया 2025 में आम लोगों के इस्तेमाल योग्य सैन्य उपकरणों ने मचाई धूम
बेंगलुरु, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए आमतौ ...
-
धनखड़ शुक्रवार को मध्यप्रदेश की यात्रा पर
नई दिल्ली, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक ...