झारखंड में वन कर्मी की हत्या के मामले में 12 नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

img

लातेहार (झारखंड), शनिवार, 22 जुलाई 2023। झारखंड के लातेहार जिले में एक वन कर्मी की हत्या के मामले में 12 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। झारखंड की राजधानी रांची से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर नेत्रहट थानाक्षेत्र के दुरुप पंचायत में 15 नक्सलियों के एक समूह ने वन कर्मी देव कुमार प्रजापति (35) की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी थी और चार अन्य को घायल कर दिया। लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनि अंजन ने बताया कि 12 नक्सलियों और प्रतिबंधित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) के विभिन्न अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसपी ने शुक्रवार को कहा,” नक्सली क्षेत्रीय कमांडर छोटू खारवार, क्षेत्रीय कमांडर मनीष, सह-क्षेत्रीय कमांडर उज्जवल और प्रदीप का नाम प्राथमिकी में शामिल किया गया है।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने वन विभाग कर्मी की हत्या के बाद नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। पलामू बाघ अभयारण्य में प्रजापति को दैनिव आधार पर कार्यरत था। इस बीच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 112वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद साहू ने कहा कि जवानों ने लातेहार जिले के गारू पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित कुकू गांव से एक आईईडी उपकरण बरामद किया है, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement