चूहों के लिए बनाया अलग गांव! डाइनिंग टेबल से लेकर है ये सुविधा
आपने फिल्म स्टुअर्ट लिट्ल फिल्म जरुर देखी होगी। फिल्म में जिस तरह से चूहे बिल्ली के लिए एक अपनी दुनिया होती है। हकीकत में एक चूहों के गांव में देखने को मिल रहा है। जी हां, एक युवक ने चूहों का गांव ही बना दिया है। जो चूहों के लिए वाकई में बेहद प्यारा है। दरअसल, ब्रिटेन के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर साइमन डेल ने चूहों के लिए कुछ ऐसा किया है जो काबिले-तारीफ है। साइमन डेल ने अपने बगीचे में चूहों के लिए एक गांव ही बना दिया है। अपने बगीचे में चूहों के लिए उन्होंने मिनि विलेज बनाया है जो बेहद ही खूबसूरत है। इसमें चूहों के लिए छोटे-छोटे घर हैं जिसे लकडिय़ों और फूलों और पत्थरों की मदद से बनाया गया है। इतना ही नहीं चूहों के लिए ना सिर्फ घर बनाए गए हैं बल्कि यहां उनके लिए वो सारी सुख सुविधाओं का खास इंतजाम किया गया है जो एक आम इंसान के घरों में होती है। उनके लिए खासतौर से डाइनिंग टेबल और उस पर खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। चूहों के घर के सामने रास्तों पर सफेद पत्थर बिछाए गए हैं। चूहों के घर लकडिय़ों का बनाया गया है जिसके छत पर घास फूस लगाए गए हैं। वहीं इन घरों में दरवाजे भी बनाए गए है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...