महिला के सिर पर उगा सींग
चीन में एक महिला बडी विचित्र स्थिति का सामना कर रही है। इस बुजुर्ग महिला के साथ बहुत विचित्र घटना घटी। सिचुआन निवासी एक बुजुर्ग महिला के सिर पर एक विचित्र सींग उग आया है। सिचुआन निवासी 87 वर्षीय लियांग जिउजेन के सिर पर लगभग आठ साल पहले एक मस्सा उग गया था जो अब एक सींग में तब्दिल हो चुका है। जब आठ साल पहले जिउजेन के सिर पर मस्सा उग गया था तो उन्होनें इसका काफी इलाज करवाया। इलाज करवाने के बाद वह मस्सा और ज्यादा बडा हो गया। दो साल पहले वह मस्सा बढकर एक छोटे सींग की तरह हो गया। उसके इलाज के लिए जब जिउजेन का बेटा वांग झाउजुन उन्हेें लेकर अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सक उस सींग के उगने की वजह पता नहीं लगा पाए और ना ही उसका कोई इलाज खोज पाए।
बाद में चिकित्सकों को पता लगा कि यह एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में त्वचा इकट्ठी होकर ग्रोथ बढने लगती है जैसे की हमारे बाल और नाखून। महिला के सिर पर उगा सींग कई बार बहुत दर्द करता है। दर्द के कारण कई बार जेउजेन रात को उठकर बैठ जाती हैं। जेउजेन को अस्पताल जाने से भी डर लगता है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...