प्रस्तावित समान नागरिक संहिता भारत में संभव नहीं : खलीक

img

नई दिल्ली, रविवार, 16 जुलाई 2023। असम में बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खलिक ने कहा है कि प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भारत में संभव नहीं है। खलिक ने कहा कि भारत में संस्कृतियों, विभिन्न जनजातियों और धर्मों की विविधता है इसलिय यहां यूसीसी संभव नहीं है। इसके तौर-तरीके क्या हैं , इसके लिए सबसे पहले आपको मसौदा प्रकाशित करना होगा और फिर इस पर कुछ चर्चा हो सकती है। इसके बावजूद यदि आप (सरकार) यूसीसी के लिए जाना चाहते हैं, तो यह सभी के लिए लागू होना चाहिए। इसमें कोई छूट नहीं होनी चाहिए अन्यथा यह अर्थहीन साबित होगी।

मणिपुर की स्थिति पर श्री खलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा , ''प्रधानमंत्री हर मामले पर ट्वीट करते हैं। अब तक उन्होंने राज्य के लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील नहीं की। उन्हें मणिपुर का दौरा करना चाहिए। उन्होंने मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने में कथित विफलता के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से विफल हो गयी है और इसे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से स्थिति का जायजा लेने के लिए मणिपुर में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''मैं लोकसभा अध्यक्ष से स्थिति का जायजा लेने के लिए मणिपुर में एक सर्वदलीय टीम भेजने की अपील करता हूं। इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में चर्चा की मांग करेगी और चाहती है कि प्रधानमंत्री इस मसले पर संसद और देश को विश्वास में लें।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement