3 Idiots के ‘वायरस’ को देखकर लडकी ने किया कमाल
भारत एक ऐसी भूमि है जहां हर कोने में प्रतिभा छिपी हुई है। यहां पर कदम-कदम पर ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल जाएंगे जिन्हें देखकर हैरानी होती है। हाल ही में इसका ही एक उदाहरण सामने आया है जहां बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स के प्रोफेसर ‘वायरस’ से प्रेरित होकर रायपुर की एक किशोर लडक़ी ने दोनों हाथ से एक साथ लिखने का एक अनूठा कौशल विकसित किया है। लडक़ी मिरर लेखन कर सकती है यानी दाएं हाथ से जो शब्द लिखती है उन्हें आईने में देखने पर नजर वाली आकृतियों को बाएं हाथ से एक साथ लिख सकती है। वह शब्दों के साथ ही उल्टे शब्दों (मिरर इमेज) को लिखने की कला जानती है। यह छात्रा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहती है तथा क्लास 7 की छात्रा है। छात्रा का नाम काव्या चावड़ा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, काव्या को मिरर राइटिंग करने में फोकस करने की बहुत जरूरत होती है और काव्या पिछले तीन-चार साल से इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं। काव्या ने आगे बताया कि वो अपने दूसरे हाथ से लिखते हुए भी मिरर राइटिंग कर सकती हैं। अपने इस विचार के बारे में बात करते हुए काव्या ने बताया कि मुझे यह आइडिया ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म देखने के बाद आया, जिसमें वायरस अपने दोनों हाथों से लिख सकता था। मिरर राइटिंग में आम लिखावट से उल्टी दिशा में लिखा जाता है और हर अक्षर भी उल्टा लिखा जाता है। इसे आईने की मदद से ही पढ़ा जा सकता है।
बता दें कि काव्या की मां नेहा चावड़ा का कहना है कि वह जब बेटी को पढऩे के बाद आराम करने के लिए कहती हैं लेकिन वह प्रैक्टिस करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद काव्या के टैलेंट के बारे में छ: महीने बाद पता चला। वहीं काव्या के पिता प्रितेश चावड़ा इसे गर्व की बात मानते हैं कि उनकी बेटी में एक अनोखा टैलेंट है। वह बेटी का पूरी तरह से समर्थन करते हैं।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...