बच्चे को महिला कांस्टेबल ने संभाला, तभी दे पाई महिला परीक्षार्थी परीक्षा
अहमदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला कांस्टेबल किस तरह से अपनी ड्यूटी देते हुए एक बच्चे की देखभाल कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को गुजरात हाई कोर्ट के चपरासी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। एक युवा महिला अपने 6 माह के बेटे को लेकर दौड़ते हुए केंद्र पर पहुंची। वह परीक्षा के लिए लेट हो रही थी, कुछ ही मिनटों में परीक्षा शुरू होने वाली थी और उसका बच्चा लगातार रो रहा था। अपने रोते हुए बच्चे को वह चुप कराने का प्रयास कर रही थी, उसकी यह स्थिति केन्द्र की सुरक्षा में लगी एक महिला कांस्टेबल ने देखी। कांस्टेबल दया बेन, जो यह देख रही थी, समझ गई कि उसे उसकी मदद करनी चाहिए। वह मां के करीब गई और बोली, आप परीक्षा दे दीजिए, मैं बच्चे का ख्याल रखूंगी। िति केकी यह कॉन्स्टेबल दया बेन ने परीक्षा हॉल की सुरक्षा के साथ-साथ बच्चे की देखभाल भी की।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...