16 साल की लडकी ने किया ऐसा कारनामा

img

आज के समय में दुनिया में लगभग सभी अपने बालों की समस्या को लेकर परेशान है। कोई अपने झडते बालों से तो कोई सफेद बालों से परेशान हैं, लेकिन अपने लंबे बालों को लेकर गुजरात की इस लडक़ी ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। दरअसल, गुजरात की नीलांशी पटेल ने 10 साल पहले ऐसा फैसला किया कि आज उसकी वजह से उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। सोशल मीडिया पर नीलांशी पटेल के लंबे बालों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें, 16 साल की नीलांशी ने दुनिया में किसी टीनएजर के सबसे लंबे बाल होने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बना लिया है।

उनके बालों की लंबाई 5 फुट 7 इंच है। नीलांशी का कहना है कि 10 साल पहले उन्होंने हेयरकट करवाया था, जो कि काफी बुरा था और उनके बाल बुरे लग रहे थे। उसी समय मैंने फैसला लिया कि आज के बाद मैं कभी भी बाल नहीं कटवाउंगी। नीलांशी अपने बालों को हफ्ते में केवल एक बार धोती हैं और उन्हें संभालने में उनकी मदद उनकी मां करती हैं। नीलांशी ने बताया कि वह जब भी अपने बाल धोती हैं तो इन्हें सुखाने में आधा घंटा लग जाता है। सूखने के बाद उन्हें व्यवस्थित करने में एक घंटा लगता है। नीलांशी ने यह भी बताया कि उन्हें बालों को संभालने में बहुत परेशानी नहीं होती है और न ही उनके बाल किसी काम को करने में बाधा बनते हैं। नीलांशी कहती हैं कि वह जब भी स्पोर्टस में भाग लेती हैं तो अपने बालों को बांध लेती हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नीलांशी पटेल का एक वीडियो भी जारी किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement