एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया

जम्मू, सोमवार, 10 जुलाई 2023। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सोमवार सुबह कठुआ जिले में रावी नदी में अचानक आयी बाढ़ में फंसे चार और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी मिलने के बाद कठुआ के पुलिस उपाधीक्षक सरबजीत सिंह और एसडीआरएफ के नेतृत्व में उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लखनपुर में पेपर मिल के पास मगहर में रावी नदी में रविवार शाम से मछली पकड़ने के दौरान चार लोग फंस गए, जिन्हें रस्सियों और नावों की मदद से सुरक्षित बचाया गया। इससे पहले रविवार को जिले भर में अचानक आयी बाढ़ से प्रभावित विभिन्न इलाकों में फंसे 59 लोगों को बचाया गया।


Similar Post
-
मुक्केबाजी में लवलीना को रजत, प्रवीण को कांस्य मिला
हांगझोउ, बुधवार, 04 अक्टूबर 2023। भारत की लवलीना बोरगोहेन को बु ...
-
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़, शैक्षणिक संस्थान बंद
तिरुवनंतपुरम, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। केरल के कई हिस्सों में ...
-
दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के जोरदार झटके
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्र ...