शौक के लिए ये महिला करती है ऐसा, देखकर डर जाते है लोग

img

आज के समय में शौक के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। अपने शौक के लिए कई लोगों को आपने भी जुनून की हद तक गुजरते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लडक़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अनूठे शौक के बारे में जानकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। दरअसल, यह लडक़ी अपने शरीर में नुकीले हुक लगाकर घंटों हवा में लटक जाती हैं। इस लडक़ी का नाम कैटलिन है जो अपने शरीर के लगभग सभी भागों पर पियर्सिंग करवाकर स्वयं को हवा में लटका देती है। इस तरह के स्टंट करने को लेकर कैटलिन कहती है कि मैं अपने शरीर के दर्द को सहन करने की क्षमता जांचना चाहती हूं। कैटलिन बताती हैं कि इससे मेरी सारी नकारात्मकता बाहर और सकारात्मकता अंदर आ जाती है। वहीं बॉडी सस्पेंशन एक्सपर्ट डिनो कहते है कि जैसे ही कैटलिन तैयार होती है मैं उसे मैटेलिक फ्रेम की मदद से हवा में होरिजेनटली लटका देता हूं। वो बीते 6 साल से लोगों को ऐसे ही हवा में लटका रहे हैं। उनका यह भले ही शौक हो, लेकिन किसी को हवा में इस तरह लटके देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement