बेंगलुरु: हवाई अड्डे पर एक शटल बस खंभे से टकराई, 10 घायल

img

बेंगलुरु, रविवार, 18 जून 2023। शहर स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 तक जा रही एक शटल बस रविवार सुबह एक खंभे से टकरा गई जिससे इसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया, ’18 जून, 2023 को सुबह सवा पांच बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 के बीच चलने वाली एक शटल बस टर्मिनल-2 आगमन/निकास मार्ग के पास एक खंभे से टकरा गई, जिससे 10 लोगों को मामूली चोटें आईं। बस में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 17 लोग सवार थे।’ बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement