मुंंह में 459 स्ट्रॉ रखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपने देश में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है बस जरूरत है तो एक मौके की। आज आपको ओडिशा में रहने वाले एक शख्स के बारे में बता रहे है। मनोज कुमार महाराणा ने अनोखा कारनामा कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मनोज कुमार ने अपने मुंह में 459 स्ट्रॉ रखकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें कि पिछले आठ सालों से यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड पाया है। इससे पहले सिमोन एलमोरे के नाम ये रिकॉर्ड था। मनोज को रिकॉर्ड तोडऩे के लिए सभी स्ट्रॉस को बिना गिराए कम से कम 10 सेकंड तक मुंह के अंदर रखना था। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के नियमों के अनुसार मनोज कुमार को स्ट्रॉ संभालने के लिए उन 10 सेंकेंड में अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना था। हालांकि स्ट्रॉ को रबरबैंड से बांधा जा सकता था ताकि वे बिखरे नहीं। वहीं यह भी ध्यान रखना था कि हर एक स्ट्रॉ की गोलाई भी 0.64 सेंटीमीटर होनी चाहिए थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्क जर्मनी के एन सिमोन के नाम पर था, जो मुंह में 400 स्ट्रॉस रखकर सफल हुए थे।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...