छात्र-छात्राओं की बस पलटी, दो की मौत
शिवपुरी, सोमवार, 05 जून 2023। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी एक बस पलटने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बांसखेड़ी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं वनवासी लीला कार्यक्रम करने जा रहे थे। हादसे में चालक की भी मृत्यु हो गई। वहीं 25 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हैं। एक की हालत गंभीर बताई गई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस ग्वालियर से शाजापुर जा रही थी, जो शिवपुरी के देहात थाना अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ी के पास पलट गई। दुर्घटना का कारण प्रारंभिक रूप से बस चालक को नींद आना हो सकता है। हालांकि यह भी बताया गया है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर फटने से यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक चालक का नाम करण यादव एवं छात्र का नाम अमन बताया गया है। घायलों द्वारा बताए अनुसार ये सभी नर्मदापुरम के रहने वाले बताए गए हैं, जो वनवासी लीला कार्यक्रम करने निकले थे। ये अभी तक 3 जिलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके थे। बीती रात ग्वालियर से अपना कार्यक्रम करके शाजापुर के लिए रवाना हुए थे। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के अनुसार लगभग 25 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Similar Post
-
स्पाइसजेट को तीन इंजन बंद करने के आदेश में हस्तक्षेप से उच्च न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विम ...
-
हरियाणा : ‘आप’ ने जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में उतारा
जींद, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरिया ...
-
विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ब ...