महिला की आंखों से निकलते हैं सफेद आंसू
आपने कभी किसी कि आंखों से सफेद आंसू निकलते देखें हैं। एक महिला के साथ ऎसा होता है, उसकी आंखों से सफेद आंसू निकलते हैं। 35 साल की यह महिला लॉरा पोंस अपनी इस बिमारी को लेकर काफी परेशान है। लॉरा जब 15 साल की थी तब उसकी आंखों से सफेद आंसू निकलने शुरू हुए। शुरू में तो ये आंसू तरल रूप में होते हैं। लेकिन जैसे ही वह हवा के संपर्क में आते है, ठोस हो जाते हैं। लॉरा को जब यह बिमारी हुई तो उसकी मां काफी घबरा गई और उसे चिकित्सकों को दिखाया गया।
लेकिन चिकित्सक इस बात का पता नहीं लगा पाए कि ऎसा क्यों हो रहा है। लॉरा की आंख से इस तरह का पदार्थ निकलते हुए पूरे 20 साल हो गए हैं, लेकिन चिकित्सकों के लिए लॉरा की यह बिमारी अभी भी एक पहेली ही बनी हुई है। चिकित्सकों का मानना है कि लॉरा की आंखों में केीरटीन प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होने के कारण शायद ऎसा होता है। कई बार यह बिमारी लॉरा के लिए बेहद तकलीफदेह हो जाती है। कभी-कभार लॉरा की आंख से इस सफेद पदार्थ के 30 क्रिस्टल तक आंखों से हटाने पडते हैं। उस समय लॉरा को काफी तकलीफ का सामना करना पडता है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...