पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
अजमेर, बुधवार, 31 मई 2023। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे निर्जला एकादशी भी कहा जाता है, पर पवित्र पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाकर''पुण्य कमाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज पुष्कर आगमन को देखते हुए पुष्कर सरोवर के घाटों खासकर ब्रह्म घाट से ब्रह्मा मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, बावजूद लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में ही निर्जला एकादशी का स्नान कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की तथा व्रत रखा। कड़ी चौकसी के बीच श्रद्धालु ब्रह्मा जी के दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 3.45 पर पहुंचेंगे और इसके चलते एक बजे से मंदिर किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पुष्कर थानाधिकारी डा. रवीश कुमार सामरिया के नेतृत्व में पुलिस ने ब्रह्म घाट से ब्रह्मा मंदिर तक के बाजार सुबह से ही बंद करवा दिये हैं। जिससे जहां बाहर के श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है, वहीं पुष्कर के दुकानदारों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। इससे वहां आक्रोश है।उल्लेखनीय है कि मोदी का पहले ब्रह्म घाट पर पुष्कर सरोवर के दुग्धाभिषेक का का कार्यक्रम बन चुका था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...