लगातार हफ्ते से भी ज्यादा सोती रहती है यह युवती

img

आपने भारतीय कथाऔं में कुंभकरण के बारे में पढा और सुना होगा। कुंभकरण कई महीनों तक सोता रहता था। आज हम आपको ऎसी युवती के बारे में बारे में बता रहे जो कई-कई दिनों तक सोती रहती है। यह युवती ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहने वाली जॉर्जिया ग्रीन लगातार दस-दस दिनों तक सोती रहती है। दरअसल जॉर्जिया को क्लीन लेविन सिंड्रोम नामक बीमारी है। जॉर्जिया को इस बीमारी का दौरा कहीं भी पड जाता है। जब मरीज को इस बीमारी का दौरा पडता है तो वह कई-कई दिनों तक सोती रहती है।

इस कारण जॉर्जिया को स्कूल से भी निकाल दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी का कोई ईलाज भी नहीं है। जब जॉर्जिया को इस बीमारी का दौरा पडता है तो वह कई दिनौं तक सो जाती है। जॉर्जिया के परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया और उसका हरसंभव ईलाज कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जॉर्जिया का कहना है कि इस बीमारी के कारण उसे बहुत अधिक जंक फूड खाने की इच्छा होती है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी ज्यादातर किशोरों को प्रभावित करती है, लेकिन बच्चे और वयस्क भी इसका शिकार हो जाते हैं। साथ ही डॉक्टरौं का कहना है कि जैसे जैसे उम्र बढती है बीमारी का असर कम होने लगता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement