लगातार हफ्ते से भी ज्यादा सोती रहती है यह युवती
आपने भारतीय कथाऔं में कुंभकरण के बारे में पढा और सुना होगा। कुंभकरण कई महीनों तक सोता रहता था। आज हम आपको ऎसी युवती के बारे में बारे में बता रहे जो कई-कई दिनों तक सोती रहती है। यह युवती ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहने वाली जॉर्जिया ग्रीन लगातार दस-दस दिनों तक सोती रहती है। दरअसल जॉर्जिया को क्लीन लेविन सिंड्रोम नामक बीमारी है। जॉर्जिया को इस बीमारी का दौरा कहीं भी पड जाता है। जब मरीज को इस बीमारी का दौरा पडता है तो वह कई-कई दिनों तक सोती रहती है।
इस कारण जॉर्जिया को स्कूल से भी निकाल दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी का कोई ईलाज भी नहीं है। जब जॉर्जिया को इस बीमारी का दौरा पडता है तो वह कई दिनौं तक सो जाती है। जॉर्जिया के परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया और उसका हरसंभव ईलाज कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जॉर्जिया का कहना है कि इस बीमारी के कारण उसे बहुत अधिक जंक फूड खाने की इच्छा होती है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी ज्यादातर किशोरों को प्रभावित करती है, लेकिन बच्चे और वयस्क भी इसका शिकार हो जाते हैं। साथ ही डॉक्टरौं का कहना है कि जैसे जैसे उम्र बढती है बीमारी का असर कम होने लगता है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...