नए संसद भवन के उद्घाटन पर डाक टिकट, 75 रुपए का सिक्का जारी

नई दिल्ली, रविवार, 28 मई 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट का अनावरण और 75 रुपये का सिक्का जारी किया। उद्घाटन समारोह नये संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित किया गया था। आसन पर प्रधानमंत्री के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उप-सभापति डॉ हरिवंश विराजमान थे। उद्घाटन भाषण शुरू करने से पहले मोदी ने नया स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया। इस सिक्के के जारी करने की घोषणा 25 मई को की गयी थी। इस करीब 35 ग्राम के सिक्के का व्यास 44 मिमी है, इसमें आधी चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच- पांच प्रतिशत निकल और जस्ता के इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक तरफ सिंह की लॉट और उसके दोनों तरफ इंडिया और भारत लिखा है।
सिंह लॉट चित्र के नीचे देवनागरी लिपि में सत्यमेव जयते अंकित है। दूसरी तरफ संसद भवन परिसर का चित्र उभारा गया है जिसमें नये तिकोने नये संसद भवन के पीछे वृत्ताकार पुराने संसद भवन भी दर्शाया गया और उसके ऊपर देवनागरी में संसद संकुल लिखा गया है। आधी चांदी होने के कारण इसके विधि मान्य मूल्य का इसका धातु मूल्य अधिक है। इसे सिक्यूरिटीज ऑफ प्रिटिंग एंड माइनिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) की वेबसाइट से आर्डर किया जा सकता है।


Similar Post
-
‘बेपरवाह सरकार’ को मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत हटाना चाहिए : कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ...
-
कावेरी जल विवाद: कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका करेगी दायर
बेंगलुरु, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। कर्नाटक सरकार शनिवार को कावे ...
-
कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से रेप के कारण कलंकित हुआ राज्य का नाम
इंदौर, शनिवार, 30 सितम्बर 2023। उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन ...