खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल

img

आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। इस मामले में लड़कियां बहुत आगे है। लेकिन खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए कोई ऐसा भी कर सकता है यह कहा नहीं जा सकता है। इस लडक़ी ने अपने फीगर को सुंदर बनाने के लिए जो किया उसे सुन और देखकर हैरानी जरूर होगी। दरअसल ये वेनेजुएला की मॉडल ‘एलेइरा एवेंडानो’ ने छह साल की कड़ी मेहनत के बाद ऐसा फिगर बनाया है। दुनिया की सबसे अलग लडक़ी दिखने के लिए इन्होंने अपने कमर को इतना ऐंठा कि 20 इंच की रह गई। दरअसल पतली कमर पाने के लिए एलेइरा रोजाना दिन में 23 घंटे टाइट कोर्सेट (चोली) पहने रहती थीं। एलेइरा का कहना है कि उन्हें शुरू से परफेक्ट दिखने की ख्वाहिश थी, इसके लिए वह अब तक अपनी बॉडी की 20 बार से ज्यादा सर्जरी करवा चुकी हैं। एलेइरा बताती हैं कि उन्हें शुरू से परफेक्ट दिखने की ख्वाहिश थी, इसके लिए उसने अब तक अपनी बॉडी की 20 बार से ज्यादा सर्जरी करवा चुकी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार उसने बताया कि 19 साल की उम्र में पहली बार अपनी ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई थी।

इसके बाद वो लगातार सर्जरी करवाती रही। आपको जानकर हैरत होगी कि वो अब तक चार बार ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी और दो बार नाक की सर्जरी करवा चुकी है। इसके अलावा अपने बट और पेट की भी वो सर्जरी करवा चुकी है। एलेइरा ने परफेक्ट कमर के लिए उसने थोड़े से अपने रिब्स भी हटवाएं हैं। फिलहाल उसकी कमर की साइज 20 इंच है और आगे भी वो इसकी सर्जरी करवाना चाहती है। सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख से ज्यादा एलेइरा फॉलोअर्स हैं और अपने फैन्स के साथ वो सर्जरी का वीडियो और फोटो शेयर करती है। एलेइरा का कहना है कि पूरी दुनिया मेरी बॉडी को देखना चाहती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement