गोवा से देहरादून जाने वाले पहले विमान में साशा सलदान्हा बनीं सह-पायलट
पणजी, शनिवार, 27 मई 2023। गोवा से देहरादून को जोड़ने वाली पहली उड़ान सह-पायलट साशा सलदान्हा के लिए एक यादगार क्षण में बदल गयी जिन्हें लगता है कि इस ऐतिहासिक यात्रा से महिलाओं को विमानन क्षेत्र में अपना करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो का विमान उत्तराखंड तथा गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के तहत 23 मई को गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे को देहरादून लेकर गया। उन्होंने बताया कि उत्तर गोवा के पारा गांव में रहने वाली सलदान्हा से महिला सशक्तीकरण के संकेत के रूप में विमान की सह-पायलट बनने का खास अनुरोध किया गया था।
मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जिसे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है) पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में सलदान्हा ने कहा कि वह ‘‘भारतीय विमानन क्षेत्र के इस ऐतिहासिक दिन’’ का हिस्सा बनकर सम्मानित और कृतज्ञ महसूस करती हैं। सलदान्हा ने कहा कि प्रतिनिधियों के एक दल के साथ हमारे पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे को खूबसूरत शहर देहरादून लेकर जाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि देहरादून की मेरी पहली उड़ान उन कई अवसरों और अनुभवों में से एक है जो विमानन के क्षेत्र में महिलाओं को प्रदान किए जाते हैं। मैं यह भी उम्मीद करती हूं कि युवा महिलाओं को हमारी कहानियां प्रेरणादायक लगेगी।’’
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
