महिला ने कुत्ते को बचाया ऐसे, देखकर आंखों से जाएंगे आंसू
अक्सर कहा और देखा जाता है कि जानवर सब समझते है। उन्हें भी खुशी और गम के बारे में सब पता रहता है। जानवरों के मामले में सबसे वफादार कुत्ते को ही माना गया है। क्योंकि सिर्फ यहीं वो जानवर है जो दुख और सुख में साथ देता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे। जी हां, जी हां, हाल ही में दो महिलाओं ने एक कुत्ते को गडढ़े से बाहर निकाल कर ये साबित कर दिया कि इंसानियत अभी पूरी तरह से मरी नहीं है।
दरअसल, एक कुत्ता अचानक से लकडियों से भरे गडढे में जाकर गिर गया और लकडियों में फंसने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पा रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से ये कुत्ता मदद के लिए चीख रहा था। दो महिलाओं को इस पर तरस आ गया और उन्होंने सीढ़ी लगाकर इस कुत्ते को गड्ढे से बाहर निकाला। हाल ही में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता मदद के लिए भौंक और रो रहा है। तभी वहां महिला आती है और सीढ़ी के सहारे महिला नीचे जाती है और गड्ढे के अंदर से उस कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लेती है। बाहर निकलने के बाद भी कुत्ता अपनी जान बचने की खुशी से रोता रहता है। वहीं दूसरी ओर अब तक इस कुत्ते के मालिक का पता नहीं चल पाया है। उसके बारे में इतना ही पता है कि वो गड्ढे में जा गिरा और एक महिला ने उसकी जान बचाई।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...