महिला ने कुत्ते को बचाया ऐसे, देखकर आंखों से जाएंगे आंसू

अक्सर कहा और देखा जाता है कि जानवर सब समझते है। उन्हें भी खुशी और गम के बारे में सब पता रहता है। जानवरों के मामले में सबसे वफादार कुत्ते को ही माना गया है। क्योंकि सिर्फ यहीं वो जानवर है जो दुख और सुख में साथ देता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे। जी हां, जी हां, हाल ही में दो महिलाओं ने एक कुत्ते को गडढ़े से बाहर निकाल कर ये साबित कर दिया कि इंसानियत अभी पूरी तरह से मरी नहीं है।
दरअसल, एक कुत्ता अचानक से लकडियों से भरे गडढे में जाकर गिर गया और लकडियों में फंसने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पा रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से ये कुत्ता मदद के लिए चीख रहा था। दो महिलाओं को इस पर तरस आ गया और उन्होंने सीढ़ी लगाकर इस कुत्ते को गड्ढे से बाहर निकाला। हाल ही में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता मदद के लिए भौंक और रो रहा है। तभी वहां महिला आती है और सीढ़ी के सहारे महिला नीचे जाती है और गड्ढे के अंदर से उस कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लेती है। बाहर निकलने के बाद भी कुत्ता अपनी जान बचने की खुशी से रोता रहता है। वहीं दूसरी ओर अब तक इस कुत्ते के मालिक का पता नहीं चल पाया है। उसके बारे में इतना ही पता है कि वो गड्ढे में जा गिरा और एक महिला ने उसकी जान बचाई।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...