हैरिटेज निगम में शनिवार को नवनियुक्त आयुक्त ने संभाला पदभार

img

जयपुर, शनिवार, 20 मई 2023। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के नवनियुक्त आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को अपना कार्यग्रहण करने के साथ छुट्टी के दिन ही अधिकारियों की परिचयात्मक व समीक्षा बैठक ली । श्री सिंह ने अधिकारियों को अपना विजन बताते हुए कहा कि निगम के कार्यों व सेवाओं को बेहत्तर बनाने के लिये राजस्व में बढ़ोतरी करनी होगी । इसके लिये उन्होंने उपायुक्त राजस्व श्रीमती सरोज ढाका को निर्देश दिये कि वे नगरीय विकास के दायरे में आने वाली ऐसी सभी सम्पतियों जिनमें बहुमंजिला व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं, को चिन्हित करने हेतु ड्रोन, गूगल मैप व जरूरत समझे तो रोबोटिक्स की मदद से सर्वे करें व नगरीय विकास कर की वसूली में तेजी लायें ।

आयुक्त श्री सिंह ने श्रीमती ढाका को निर्देश दिये कि नगरीय विकास कर वसूली हेतु बड़ी सम्पतियों के धारकों को नोटिस दें वे जहॉं जरूरत समझे वहॉं वे स्वंय भी कार्रवाई करने हेतु साथ जायेगें।  सिंह ने होर्डिंग्स व यूनिपोल हेतु नई साईट चिन्हित करने व जहॉं एक्सीडेंट होने की संभावना रहती हैं वहां होर्डिंग्स  न लगाने व अनाधिकृत मैरिज गार्डन का सर्वे कर सूची बनाने व इनसे शुल्क वसूली हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सफाई व्यवस्था को ओर बेहत्तर बनाने हेतु उठाये जा रहे कदमों के बारे में उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य श्री आशीष कुमार से फीड बैक लिया व रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये, कचरा डिपो समय पर उठे इस हेतु मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबन्द करने के निर्देश दिये।

उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि वे डिवाईडर सहित सड़को की बढ़िया तरीके से सफाई हेतु अत्याधुनिक मशीनों को खरीदने के प्रस्ताव अतिशीघ्र अनुमोदित करवायें ।   प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिये कि पट्टा वितरण कार्य में तेजी लायें । अभी तक 6 हजार पट्टे दिये गये हैं व 20 हजार पट्टा वितरण का लक्ष्य है।

सिंह ने कहा कि जोन में आने वाले व्यक्ति के पट्टों के आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञप्तियों का प्रकाशन करवायें व जिनका पट्टा नहीं बन सकता उन्हें कारण व नियम सहित स्पष्ट जवाब दें । साथ ही जिन प्रकरणों का निस्तारण निगम स्तर पर नहीं हो सकता । उनके प्रस्ताव बना कर निदेशालय स्वायत्त शासन या संबधित एजेन्सी को भेजे जायें। अतिरिक्त आयुक्त श्री राजेन्द्र वर्मा ने पट्टों के बनाने में ढिलाई पर हस्तक्षेप करते हुए आयुक्त श्री सिंह को अवगत करवाया कि बहुत से कर्मचारी इस कार्य को टालते रहते हैं जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती है इसलिये इन्हें बदला जाना उचित होगा। आयुक्त श्री सिंह ने उपायुक्त लैण्ड बैंक निहारिका शर्मा को निर्देश दिये कि वे लैण्ड बैंक हेतु  अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री शशिकान्त के सहयोग से 15 दिन में सम्पतियां चिन्हित कर लैण्ड बैक को समृद्व बनाये ताकि इन सम्पतियां की नीलामी से निगम के राजस्व मेें बढ़ोतरी हो सके ।

सिंह ने हैरिटेज क्षेत्र में स्थित सभी राजकीय भवनों को सौलर लाईट के प्लांट से युक्त बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपायुक्त अनिता मित्तल, कार्मिक श्रीमती मनीषा यादव, उपायुक्त सुरेश राव,नरेश तंवर, मनीषा लेघा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री एस.के.वर्मा, वित्तीय सलाहकार कृष्ण कन्हैया मीणा,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनिया अग्रवाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, उपनिदेशक जनसंपर्क श्री मोती लाल वर्मा, समस्त अधिशाषी अभियन्ता व सभी शाखाओं के अनुभागाधिकारी मौजूद थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement